



बाबा न्यूज
मुंबई। ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लेट नाइट उर्फी जावेद डिनर के लिए पहुंची थीं। तभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। ग्रीन बिग साइज टी-शर्ट और शॉर्ट्स में उर्फी नो मेकअप लुक में थीं। उनके बाल बिखरे हुए थे। वे पैपराजी को देख बस अपना चेहरा छिपा रही थीं। बालों से चेहरा छिपाने की कोशिश कर रही थीं। हाथों से अपनी सूजी हुई आंख को हाइड करने की कोशिश कर रही थीं। उन्होंने मास्क पहना हुआ था। उर्फी को इस तरह से देखना किसी के लिए भी शॉकिंग था। पैपराजी किसी भी तरह से उर्फी की फोटो क्लिक करना चाहते थे। एक फोटोग्राफर इसी आपा धापी में गिर भी गया।
रेस्टोरेंट पहुंचने के बाद भी पैपराजी ने उर्फी जावेद का पीछा नहीं छोड़ा। उर्फी जावेद की बाहर से पैपराजी फोटो क्लिक करने की कोशिश करते दिखे। उर्फी की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें उनकी एक आंख के नीचे निशान नजर आता है। आंखों के नीचे काले घेरे साफ दिखते हैं। आंखें भी एक्ट्रेस की सूजी हुई हैं। उर्फी का ये बदला हुलिया देख हर कोई हैरान है। वहीं कई यूजर्स उर्फी को फुल और कैजुअल कपड़ों में देखकर खुश हुए. उर्फी का ये वीडियो देख लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
उर्फी जावेद आए दिन सोशल मीडिया लाइमलाइट में रहती हैं। उनका अतरंगी और एक्सपेरिमेंटल फैशन सेंस हर कोई जानता है। उर्फी का हर लुक सेंसेशनल होता है। अपने रिस्की आउटफिट की वजह से कई बार उर्फी जावेद ट्रोल भी हुई हैं। उर्फी जावेद पब्लिक के बीच रिवीलिंग कपड़े पहनने की वजह से इन दिनों विवादों में भी हैं। ग्लैमर गर्ल को इन आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा। वे बिंदास अपने कपड़ों संग एक्सपेरिमेंट करती हैं और सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं।