



बाबा न्यूज
आगरा। चार्मिंग चिक्स सामाजिक क्लब एवं रिवाज संस्था के सहयोग से 11 जनवरी को फतेहाबाद रोड स्थित इनसिमा रूफटॉप पर कैरोज हैट्रिकट नाम से नव वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रख्यात गायक होशियार ब्रजवासी और इंडियन आइडल फेम वरदान बाबा की संगीतमय प्रस्तुति पर आगरावासी झूमने को तैयार है। सर्दी को देखते हुए कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को शाम 4 बजे किया जाएगा। ये जानकारी कार्यक्रम की आयोजक एवं रॉयल ड्रीम इवेंटस की निदेशक बेदी सपना तलवार ने मीडिया को दी।
>