



क्षेत्र के विकास के लिए अधिकारी योजना बनाएं:सांसद चाहर
छात्र-छात्राएँ ही देश का भविष्य: चौधरी बाबू लाल
प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए
महावीर सिंह वर्मा/बाबा न्यूज
फतेहपुर सीकरी। जी 20 का भारत में आयोजन होने के उपलक्ष में विरासत स्वच्छता संदेश व राष्ट्रीय एकता के लिए मैराथन दौड़ आगरा गेट से बुलंद दरवाजा मार्ग तक आयोजित की गयी। मैराथन दौड़ का उद्घाटन सांसद राजकुमार चाहर और विधायक चौधरी बाबूलाल ने किया। कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए फतेहपुर सीकरी ऐतिहासिक नगरी में अगस्त माह में जी 20 देशों के प्रतिनिधि मंडल फतेहपुर सीकरी की मुगल इमारतों का भ्रमण करने के लिए आएगा। इसके लिए फतेहपुर सीकरी कस्बा एवं आसपास के स्थलों पर विशेष योजना के तहत सौंदर्यीकरण किया जाएगा। छात्र-छात्राओं को संदेश देने के उद्देश्य कार्यक्रमों में प्रतिभागी बनाया जा रहा है।
छात्र-छात्राएँ ही देश का भविष्य : विधायक
उद्घाटन के अवसर पर चौधरी बाबूलाल ने कहा के छात्र-छात्राएँ ही देश का भविष्य हैं। हम ऐतिहासिक नगरी में निवास करते हैं। हमें यहां की सुंदरता बनाए रखने में अपना योगदान देना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतवर्ष में जी-20 की बैठक का आयोजन कर हमारे भारत की कला संस्कृति व पर्यटन स्थलों का विश्व में अधिक प्रचार हो सकेगा।
बेहतर संदेश देने के लिए स्वागत सत्कार की तैयारियां करें:सांसद
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि आप भारत के गौरवशाली इतिहास को जाने। देश के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चार जिलों में आयोजन किया गया है। आगरा जनपद में एकलव्य स्टेडियम तथा फतेहपुर सीकरी के साही प्रवेश द्वार आगरा गेट पर कार्यक्रम किया जा रहा है। भारत में जी-20 के कार्यक्रम को लेकर काफी तैयारियां की जा रही हैं।
फतेहपुर सीकरी के अधिकारी योजना बनाएं जिससे पर्यटक स्थल पर और सौंदर्यीकरण किया जा सके। जो कार्य योजना बनेगी उसमें प्रदेश व देश की सरकार पैसों की कमी नहीं आने देगी। बेहतर संदेश देने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा भी उनके स्वागत सत्कार की तैयारियां रखें।
कार्यक्रम के दौरान एडीएम प्रशासन हर्षवर्धन, एसडीएम किरावली अनुज नेहरा, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष बलवान सिंह, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, चेयरमैन तिलोक चंद मित्तल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन लाल अग्रवाल ने किया।
व्यवस्थाओं में तारा चंद माहौर, मुरारीलाल बजरंगी, ब्लाक प्रमुख गुड्डू चाहर, प्रधान मलिकपुर प्रधान कराही, गोविंद सिंह अभिषेक फौजदार मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन गोवर्धन होटल फतेहपुर सीकरी पर किया गया। प्रतिभागी बच्चों को सांसद, उपस्थित अधिकारियों ने प्रमाण पत्र प्रदान किए ।