



अतिक्रमण की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई होगी
मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। कस्बे में एसडीएम ने पुलिस प्रशासन के साथ होलिका दहन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने कहा कि होलिका दहन स्थल की जमीन पर अगर किसी ने भी अतिक्रमण की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एसडीएम अनिल कुमार, एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार, थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पैदल मार्च करते हुए होलिका दहन स्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचकर एसडीएम खेरागढ़ ने होलिका दहन स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी।
बीते दिनों तहसील दिवस में खाटीकपाड़ मोहल्ला में स्थित होलिका दहन स्थल पर अतिक्रमण होने की शिकायत की थी। एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए होलिका दहन स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण करने के दौरान एसडीएम अनिल कुमार ने सभी लोगों से होलिका दहन स्थल पर साफ सफाई रखने की बात कही। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने नगर पंचायत के ईओ को भी साफ सफाई कराने के लिए निर्देशित किया है। एसडीएम अनिल कुमार सिंह ने कहा है कि अभी फिलहाल होलिका दहन स्थल पर साफ सफाई करने के लिए नगर पंचायत को निर्देशित किया है और स्थानीय लोगों से साफ सफाई, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है।
होलिका दहन स्थल पर अगर किसी ने अतिक्रमण कर रखा है तो वह हटा ले नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। होलिका दहन के त्यौहार की सभी शांति से प्रेम पूर्वक मनाएं, अगर किसी भी शरारती तत्व ने अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की तो बक्शा नही जाएगा।