



>
बाबा न्यूज
आगरा। नर्मदा देवी महिला महाविद्यालय में बी. एड. छात्राओं का पाँच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर धूम धाम से सम्पन्न हुआ। स्काउट गाइड ट्रेनर डी. टी. सी बेबी खुशनुमा के नेतृत्व में छात्राओं ने हाइकिंग, टैन्ट निर्माण, गाँठ निर्माण, फर्स्ट ऐड, भोजन निर्माण आदि का प्रशिक्षण लिया। विभिन्न राज्यों की कला एवं संस्कृति को अपने रंगा-रंग नृत्य एवं संगीत में पिरो कर बेहतरीन समां बांध दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवांजल शर्मा एवं ओशीन शर्मा ने छात्राओं को देश हित में सदा तत्पर एवं नारी शक्ति को पहचानने का आव्हान किया, प्राचार्या डॉ. निधि सक्सेना, अंशु सिंह एवं भूदल सिंह का कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान रहा।