



बाबा न्यूज
आगरा। गुलाब, खस, केवड़ा, मोगरा, चंदन जैसे विभिन्न फूलों की सुगंध से महकता श्याम बाबा का दरबार। खाटू नरेश के भजनों पर झूमते भक्त और उन के ऊपर होती इत्र की बरसात। जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर में आज इत्र की होली का आयोजन किया गया। फाल्गुनी व वार्षिकोत्सव के तहत मंदिर में आज विशेष फूल बंगला व बाबा का श्रंगार किया गया। खाटू नरेश के अलौकिक दर्शन के लिए भक्तजनों की भीड़ उमड़ती रही। भक्तों ने इत्र की होली का भी उमंग के साथ आनन्द लिया।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि श्याम बाबा के मंदिर में इत्र की होली के लिए विशेषतौर पर कन्नौज से इत्र मंगाया गया। जिन्हें प्रसाद के रूप में भक्तों में वितरित किया गया। सतरंगी फूलों की 51 मालों से बाबा का श्रंगार किया गया। संध्या आरती के बाद आयोजित भजन संध्या में हजारों श्रद्धालु भक्ति भाव के साथ शामिल हुए। मंदिर ट्रस्ट के हेमेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को फूलों की होली का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल, मोहनलाल अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, दिनेश चंद अग्रवाल, यश हेमेन्द्र अग्रवाल, अभिषेक मित्तल, निखिल मित्तल आदि उपस्थित थे।