



बाबा न्यूज
किरावली। कस्बे के पास अभेदोंपुरा में रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे दो बाइक आपस में टकरा गई । दुर्घटना में अभेदोंपुरा के 17 वर्षीय विशाल पुत्र सुरेन्द्र सिंह को गम्भीर रूप से घायल हो गया। विशाल को परिजन आगरा अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान विशाल ने दम तोड़ दिया। मृतक विशाल पांच बहिनों के बीच अकेला भाई था। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हा-हा कार मच गया।
पिता ने मौके पर मिली बाइक के आधार पर अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि पिता द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पंचनामा भर कर शव को मोर्चरी आगरा भेजा गया है। उक्त मामले में जांच कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
>