



बाबा न्यूज
कागारौल। थाना कागारौल क्षेत्र के गांव बघा सोनिगा में कुश्ती दंगल आयोजित हुआ। जिसमें दूर दराज से आए पहलवानों ने अपने दांव पेंच लगाए।
पहली कुश्ती जिला पंचायत सदस्य डॉ संजय चाहर ने कराई। कुश्ती शिवा पहलवान सोनिगा और कुशलपाल सूती फुलवारा के बीच हुई जिसमें जमकर मुकाबला हुआ जो बराबरी पर छूटा। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर और विनोद अग्रवाल ने ग्यारह हजार रुपए की कराई जिसमें राजस्थान केसरी चित्रा पहलवान और गुरदीप गोपालगढ़ के बीच हुई। दोनों पहलवानों ने अपने अपने दांव पेंच लगाए जिसमे चित्रा पहलवान विजयी हुए। तीसरी कुश्ती फतेहपुर सीकरी विधानसभा के विधायक चौधरी बाबू लाल ने कराई जिसमे राजस्थान केसरी शेरा पहलवान और रामनगर के संदीप पहलवान के बीच हुई। इसमें राजस्थान केसरी शेरा पहलवान विजयी हुए जिन्हें ग्यारह हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इस दौरान प्रधान सत्यपाल सिंह, प्रधान जुगेंद्र सिंह, प्रधान अमित , कैप्टन गोविन्द सिंह, विजयपाल सिंह, रिंकू सिंह, लक्ष्मण सिंह, भूरी पहलवान, मुकेश पहलवान, लाखन पहलवान, प.लक्ष्मी नारायण शास्त्री, मान सिंह प्रधान ,रामवीर मास्टर , मीना नेता, सिंह चाहर, रामू प्रधान, मौजूद रहे।