



21 जनवरी 2022 को होगी आम सभा, नटराजलि थिएटर आर्ट ने भी दिया समर्थन
बाबा न्यूज
आगरा । खंडपीठ आंदोलन की कड़ी में उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति व फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में पश्चिम पुरी चौराहे पर हुई नुक्कड़ सभा मै स्थानीय लोगों ने अपना समर्थन दिया है।नटराजलि थिएटर आर्ट की निर्देशक अलका सिंह ने कहा कि वह खंडपीठ आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देती हैं और जहां भी आंदोलन को उनकी आवश्यकता होगी वह हर प्रकार से आंदोलन के साथ हैं। संघर्ष समिति के संयोजक प्रमोद शर्मा फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरेश अग्रवाल ने कहा के नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से व्यापारियों व वहां के स्थानीय लोगों से वार्ता का अवसर मिल रहा है। आम आदमी की रुचि आंदोलन को प्रभावी बना रही है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के महामंत्री बृजेश पंडित ने कहा कि हम हर बाजार मैं नुक्कड़ सभा के माध्यम से संपर्क करेंगे।आम जनता को जोड़कर जल्द ही एक बृहद धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें आंदोलन की अग्रिम रणनीति तय की जाएगी सरकार ने घोषणा नहीं की तो हम आगरा बंद भी करेंगे रेल भी रुकेंगे चक्का जाम भी करेंगे।
समिति के कार्यवाहक संयोजक चौधरी अजय सिंह व सचिव विरेन्द्र फोजदार ने कहा खंडपीठ के लिए हम लाठी-डंडे भी खाएंगे लखनऊ और दिल्ली भी जाएंगे लेकिन खंडपीठ आगरा की जनता का वैधानिक अधिकार है। संघर्ष समिति के सचिव हेमंत भारद्वाज ने कहा कि 21 जनवरी को आगरा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 19 जिलों की बार एसोसिएशन व्यापारिक संगठन सामाजिक संगठन व किसानों की एक आम सभा दीवानी प्रांगण में आहूत की गई है जिसमें सामूहिक रूप से आंदोलन की अग्रिम रणनीति तैयार की जाएगी। नुक्कड़ सभा में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के रविंद्र अग्रवाल,प्रदीप यादव , ,धर्मवीर कौशिक, विजय गोयल, महावीर अग्रवाल, मुकेश कुमार विजय बंसल, गौरव जैन, संजय सैनी ,मुकुल मुल्तानी ,शशि कुलश्रेष्ठ, प्रकाश कुमार, अखिलेश मिश्रा ,अमजद खान ,सुभाष पाठक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे । खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति के हरिओम शर्मा हरजीत अरोरा अनूप सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।