



सहदेव शर्मा/ बाबा न्यूूज
मिढ़ाकुर। पशु व्यापारी के द्वारा रची गई लूट की झूठी कहानी का थाना प्रभारी अछनेरा एवं एसओजी व सर्विस लाइंस आदि टीमों ने 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद झूठी लूट का पदार्फाश किया। कोसी निवासी पशु व्यापारी जुबेर पर पर बाड़ी बसेड़ी के पशु व्यापारी के ढाई लाख के करीब का कर्जा था उसी कर्जे मारने की नियत से जुबेर ने ड्राइवर के साथ मिलकर झूठी लूट की कहानी रखी। जुबेर ने लूट की सूचना देने से पहले अपने चाचा को बुलाया। चाचा से मंत्रणा करने के बाद लूट की सूचना दी गई। लूट से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस की टीम बनाकर रोड पर स्थित सभी पेट्रोल पंप एवं अन्य जगहों के सी सी कैमरे चेक किए गए। वहीं घटना से 500 मीटर के पास ही जहां से गाड़ी निकली थी वहां का कैमरा चेक किया गया। जुबेर और ड्राइवर से कड़ाई से पूछताछ की उन दोनों ने सारा राज उगल दिया दो बोलेरो की जो कहानी मैं बताई वह सब झूठी निकली। जुबेर व्यापारी को थाने पर बिठाया गया है।