



आगरा कॉलेज में गेट टू गेदर पार्टी में छात्राओं ने मचाया धमाल
बाबा न्यूज
आगरा। आगरा कॉलेज में जैव प्रौद्योगिकी विभाग की गेट टु गेदर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस पार्टी में सर्वश्रेष्ठ छात्रा एवं सर्वश्रेष्ठ छात्र के नाम भी घोषित किए गए। गेट टु गेदर पार्टी का आयोजन आगरा कॉलेज के गंगाधर शास्त्री भवन में किया गया। शुभारंभ आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अनुराग शुक्ला एवं विभाग प्रभारी डॉ. आनंद पांडे ने किया। इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. संध्या अग्रवाल, प्रोफेसर मनोज रावत, प्रोफेसर आरके श्रीवास्तव, प्रोफेसर अमित अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत शालिनी व तनु की गणेश वंदना से हुई। जिसके बाद निकिता ने दुर्गा स्तुति करते हुए एकल नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं कार्यक्रम में ‘यमुना जी तो कारी कारी राधा गोरी गोरी’ गाने पर खुशी खान ने ब्रज की सांस्कृतिक छटा बिखेरते हुए अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभाग की छात्रा त्वेषा ने ‘घर मोरे परदेसिया’ पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया एवं श्रेष्ठा ने नगाड़े संग ढोल बाजे पर राजस्थान मिटटी की सोंधी खुशबू बिखेरी। वहीं अंकित, सूरज, बादल, विशाल, रोहित आदि ने लेजी डांस करके छात्राओं को भी पीछे छोड़ दिया।
आगरा कॉलेज में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ छात्रा का खिताब तनु अग्रवाल और सर्वश्रेष्ठ छात्र का खिताब आशीष को दिया गया। मोस्ट रेगुलर छात्र के रूप में तनु कुशवाहा को सम्मानित किया गया। वहीं प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।