



बाबा न्यूज
आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के संविदा कर्मचारियों को नियमित होने के पत्र मिल गए हैं । विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित सेठ पदम चंद जैन संस्थान में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। खंदारी परिसर स्थित सेठ पदम चंद जैन संस्थान में आज सुबह एक संक्षिप्त आयोजन में कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने नियमित हुए सभी कर्मचारियों को अपने हाथों से उनका नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ अखिलेश चौधरी और महामंत्री डॉ अरविंद गुप्ता सहित सभी कर्मचारियों ने माननीय कुलपति जी के प्रति आभार प्रकट किया है । बीते रोज र्यपरिषद में कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया था। विश्वविद्यालय में कार्यरत 43 संविदा कर्मचारियों को नियमित किया गया है। इसमें 22 तृतीय और 21 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं। संविदा कर्मचारियों के चेहरे पर नियुक्ति पत्र पाते ही मुस्कान आ गई। संविदा कर्मचारी 2016 के शासनादेश के पालन के लिए पिछले वर्षों से लड़ाई लड़ रहे थे। सभी संविदा कर्मचारी 2001 से पूर्व नियुक्त हुए थे।
यह कर्मचारी हुए नियमित
सुनीत कुमार, देव कुमार शर्मा, राजीव सक्सैना, दीपक शुक्ला, स्वेदश गुप्ता, सरिता गौतम, पुरुषोत्तम, इस्तखार अली खाँ, राकेश सिंह सिकरवार, सुभाष चन्द, नरेश कुमार, अखिलेश सिंह चौहान, सुनीता देवी, बिजेन्द्र सिंह खौलिया, हेमन्त गुप्ता, दीपक सहगल, राकेश कुमार शर्मा, सौरभ शर्मा, मुकेश कुमार शर्मा, हरेन्द्र सिंह यादव, अमित कुमार शर्मा, दिनेश पचौरी आदि है।