



एक पहल में काव्यांजलि प्रतियोगिता का आयोजन
बाबा न्यूज
आगरा। एक पहल पाठशाला में कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मोहिनी कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि मोहिनी कुमारी ने बताया कि कविता की लय, ताल, आनन्दमय दोहराव, सहज शब्दों के माध्यम से जन समुदाय को सहज ही आकर्षित करती है।
महासचिव मनीष राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उदेश्य आज के युवा को वर्तमान समस्या से अवगत करते हुए लिखने के लिए प्रेरित करना है। काव्यांजलि प्रतियोगिता में एक पहल पाठशाला के करीब 100 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने विभिन्न सामाजिक व अपने जीवन पर आधारित कविताएं पढ़ कर सुनाईं। निर्णायक मंडल की भूमिका में नेहा यादव, शालिनी भटनागर व पंकज कुमार रहे। कार्यक्रम का संचालन आराधना कुमारी ने किया। विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गए। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों को एक पहल संस्था के संस्थापक ने स्मृति चिन्ह भेंट किये। कार्यक्रम में अंकित खंडेलवाल, प्रेम कुमार, शालिनी शुक्ला, सपना दीक्षित, नवीन कुमार आदि मौजूद रहे।