



अंकुर तिवारी/ बाबा न्यूज
बाह। नगर पालिका के अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी अमित गुप्ता ने मंगलवार को घर-घर जाकर वोट मांगे। उन्होंने ट्यूबेल कॉलोनी, खटीक टूला,बाल्मीकि टूला,सराय, सिद्धेश्वरी मंदिर आदि इलाकों में जनसंपर्क किया। वही नगर में मतदाताओं से चार मई को चुनाव चिन्ह हाथी पर बटन दबाने की अपील की व बाह कस्बे में चहुमुखी विकास का भरोसा भी दिलाया। अमित गुप्ता के साथ वोट मांगने वालो में जितेंद्र कुमार पिपल, आनंद बिहारी एडवोकेट, जसराम, अशोक कुमार, मुकेश चंद्र, दुर्गेश पांडे, श्याम गुप्ता, आशू यादव, मोहन तिवारी आदि रहे।
>