



महावीर सिंह वर्मा / बाबा न्यूज़
फतेहपुरसीकरी। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शबनम पति मोहम्मद इस्लाम पूर्व चेयरमैन का मुख्य बाजार में जोरदार रैली निकालकर दमखम दिखाया।
फतेहपुर सीकरी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बसपा प्रत्याशी मोहम्मद इस्लाम की पत्नी शबनम बेगम को साथ लेकर निकली रैली मुख्य बाजार, इसलामगंज, वाटर वर्क्स, संतोष नगर, शिवपुरी, नयावास, शाहपुर से होती हुई हनुमान गली, चूड़ी बाजार, तेरा दरवाजा में पहुंची। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। फूल सिंह अब्बासी द्वारा चांदी का मुकुट पहनाया गया। 201 मीटर लंबा साफा बांधा। बसी मेंबर द्वारा भी 150 मीटर लंबा साफा बांधकर रिकॉर्ड तोड़ा। सिनेमा हॉल पर नसीम खान द्वारा 171 मीटर लंबा साफा बांधा गया। चुनाव प्रचार में पप्पू जाफरी, मोहम्मद इब्राहिम, पठान साकिर उस्मानी, डॉ सुमित बोला, राजेश बोला, राकेश बोला, जीशान पठान, वसीम मेंबर, कमरुद्दीन, राजू कुरैशी, मनोज कबीरा, शालू नेताजी, सुनील सभासद, विकास निवेश, आमिर पठान, यूनुस कुरैशी, साकिर अब्बासी, राशिद कुरैशी, हाकिम मेंबर, अफसर कुरैशी, नासिर खान साथ रहे।