



जनता से किये गये वादे समय से पूरे किये जाएंगे
मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। नगर पंचायत के चुनावों में खेरागढ़ नगर पंचायत पूरी तरीका से चुनाव के रंगों में रंगी नजर आ रही है,जहां मौसम भी प्रत्याशियों के ऊपर मेहरबान है। दिन में धूप नहीं निकल रही है। प्रत्याशी दिनभर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। खेरागढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार गर्ग नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में चौथी बार मैदान में ताल ठोक चुके हैं। अनिल गर्ग ने कहा कि खेरागढ़ कस्बे के हर दुख सुख में मैं हर पल खड़ा हूँ और खड़ा रहूंगा। जनता ने जो मुझे अपना आशीर्वाद सदैव दिया है और आगे भी देगी। खेरागढ़ की जनता बहकावे में नहीं आएगी मैं और मेरा पूरा परिवार आजीवन जनता की सेवा करता रहेगा और हम सदैव खेरागढ़ की जनता के ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा है कि मेरे पैर में ज्यादा
परेशानी होने के कारण मैं ज्यादा चलने फिरने में असमर्थ हूं, परंतु मैं जनता के बीच पहुंच रहा हूं परंतु मैं जहाँ नहीं पहुंच पा रहा हूँ वहाँ मेरे परिवार के सदस्य एवं मेरे समर्थक पहुंच रहे हैं। इसलिए मुझे क्षमा करें और प्रत्येक कस्बे का नागरिक अपने आप को अनिल गर्ग माने और रिक्शा को अपना आशीर्वाद प्रदान करें,जो विकास कार्य मेरे कार्यकाल में अधूरे रह गए हैं उन्हें में प्राथमिकता के आधार पर निश्चित समय अवधि पर पूरा करूंगा। उन्होंने सर्व समाज से अपने लिए वोट देने और समर्थन करने की हाथ जोड़कर पुरजोर अपील की। चुनाव चिन्ह रिक्शा पर मोहर लगाकर भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।
मेरे बारे में हो रहा झूठा प्रचार: अनिल गर्ग
निर्दलीय प्रत्याशी अनिल गर्ग ने कहा कि मेरे बारे में झूंठा प्रचार किया जा रहा है। मैने कब्रिस्तान का एक पैसा भी नहीं लिया है। बैठक में मुझे बुलाया गया होता तो बेहतर होता। यदि कोई मुझ पर आरोप सिद्ध कर दे तो में अपनी सारी संपति ईदगाह और मस्जिद के नाम कर दूंगा।