



अधिवक्ताओ ने समस्याओं को लेकर सौंपा एक मांग पत्र
विनोद अग्रवाल/ बाबा न्यूज
छाता। तहसील छाता सिविल कोर्ट परिसर में आए जनपद के नवागंतुक जिला जज आशीष गर्ग का अधिवक्ता एसोसिएशन नए सिविल कोर्ट परिसर में स्वागत किया। अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन सिंह,उपाध्यक्ष सुशील भारद्वाज, सचिव बच्चू सिंह निवेश के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी एवं अधिवक्ता बंधुओं ने जिला जज का स्वागत किया गया।अध्यक्ष प्रदीप सिंह एवं उपाध्यक्ष सुशील भारद्वाज, बच्चू सिंह निमेष ने बिहारी जी का स्मृति चिन्ह एवं फूल माला व दुपट्टा पहना कर जिला जज एवं उनके साथ आए सीजेएम गौरव राज उत्सव का भी स्वागत किया गया। इसके उपरांत अध्यक्ष चौधरी पूरन सिंह एडवोकेट ने जिला जज को एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने बताया की सीनियर डिवीजन एवं अन्य बड़ी कोर्ट का निर्माण तहसील कैंपस से बाहर किया जाए। पूर्व में उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय द्वारा स्थान व क्षेत्र का जो सर्वे कराया गया था। उस प्रक्रिया को पुन: प्रारंभ कर उस पर अमल किया जाये। तहसील परिसर न्यायालय में दो वर्ष पूर्व बने 28 लाख रुपए की लागत से बने टॉयलेट चैनल केंपस का लोकार्पण किया जाए, जिसमें अधिवक्ता,न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, दिव्यांग लोगों के लिए अलग-अलग टॉयलेट का निर्माण किया गया है। इसका अभी तक लोकार्पण नहीं हुआ है। जनपद न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं की मांग को पढ़कर उन्हें जनपद न्यायालय मथुरा आने का न्योता देकर सभी मांगों को शीघ्र हल कराने का आश्वासन दिया। स्वागत करने वालों में चौधरी पूरन सिंह, सुशील भारद्वाज, संग्राम सिंह, चौधरी पहलाद सिंह, वीरेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, तुलसीराम शर्मा शर्मा, केके पाठक आदि मौजूद रहे।