



बाबा न्यूज
फतेहाबाद। रविवार देर शाम आई आंधी के चलते फतेहाबाद के ग्राम सारंगपुर में एक मकान के ऊपर नीम का पेड़ गिर गया ।वहीं साइड में होने के चलते दंपति बाल-बाल बच गए। वहीं मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम आंधी आने के चलते कई पेड़ गिर गए ।वहीं क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर में थान सिंह नामक मजदूर के घर के ऊपर पेड़ गिर गया। थान सिंह अपनी पत्नी के साथ घर में थे ।तभी अचानक से भरभरा कर पेड़ मकान के ऊपर गिर गया। जिससे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने दोनो को बाहर निकाला। इस दौरान मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग की है।
>