



सर्वसमाज का वोट पाकर दिवाकर सिंह ने लहराया जीत का परचम
अंकुर तिवारी/ बाबा न्यूज
बाह। जातीय समीकरणों में उलझी बाह की सीट पर निर्दलीय दिवाकर सिंह का जादू चल गया। उन्होंने जातीय किलेबंदी की ढहाकर व सर्व समाज का वोट पाकर जीत का परचम लहरा दिया। दिवाकर को 4151 मत प्राप्त हुए उन्होने भाजपा के सुनील बाबू को हर मोर्चे पर पछाड़कर शानदार प्रदर्शन किया। भाजपा प्रत्याशी को 3162 मत मिले जो निर्दलीय से 989 मत कम थे। चुनाव में सपा बसपा कांग्रेस कहीं नजर नहीं आईं। सपा के पवन टाइगर को 492 बसपा के अमित गुप्ता को 390 कांग्रेस के अजय पचौरी को 102 मत ही मिल सके। शुरूआत से भाजपा और निर्दलीय में सीधी टक्कर रही। चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील वावू के खिलाफ चल रही विरोधी लहर को कम करने के तमाम प्रयास नाकाफी सावित हुए। बाह नगरपालिका क्षेत्र की जनता का जनादेश चर्चा का विषय रहा बताते चलें जीप की रफ्तार इतनी तेज थी कि सपा और बसपा के कोर वोटर यादव,मुसलमान,जाटव में भी तितर बितर हो गये जिसके चलते निर्दलीय दिवाकर सिंह ने असंभव लग रही सीट को जीतकर सबको आश्चर्य में डाल दिया।
ब्राह्मण दिवाकर के पक्ष में दिखे लामबंद
जातीय किलेवंदी में फंसी सीट पर दिवाकर सिंह ने बाजी मारी तो हर कोई आश्यर्य में पड़ गया। रुझान में सभी जाति धर्म के लोगों ने उन्हें हाथों हाथ लिया लैकिन ब्राह्माण और मुस्लिम की भूमिका चर्चित रही उन्होंने पार्टी और प्रत्याशी को छोड़कर दिवाकर सिंह के साथ होने का फैंसला लिया। विप्रजनों को तमाम प्रत्याशियो ने रिझाने का प्रयास किया। चर्चा है कि भाजपा से किसी ब्राह्मण को टिकट न मिलने पर ब्राहमण समाज सुनील वावू को सबक सिखाना चाहते थे। इसलिए इस बार विप्रजन कुछ अलग करने के मन में थे इसी के चलते उन्होने अपनी जाति का प्रत्याशी तक नजरंदाज कर दिया उन्होने इस बार निर्दलीय दिवाकर सिंह के पक्ष जमकर मतदान किया। मुस्लिम भी लामबंद होकर सपा छोड़कर दिवाकर के साथ खडा हो गया। चर्चा है इसीलिए बाह की सीट पर अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिले।
निर्दलीय प्रत्याशी दिवाकर सिंह विजई होने के बाद कस्बा बाह पहुंचे, जहां उनके समर्थकों और लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और उनकी जीत का जश्न मना कर जमकर मिठाई बांटी गई! इस दौरान नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिवाकर सिंह गुर्जर ने सभी जनता जनार्दन का धन्यवाद करते हुए कहा कि सर्व समाज के लोगों ने उन पर भरोसा जताया है व मेरे द्वारा किए गए वादे पूरे होंगे! उनका भरोसा खाली नहीं जाएगा नगर पालिका क्षेत्र में सर्वाधिक विकास कराएंगे!