



बाबा न्यूज
मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बावरी का किरदार निभाकर हिट हुईं मोनिका भदौरिया ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर कई आरोप लगाए हैं। मोनिका भदौरिया ने कहा कि असित कहते हैं कि वह भगवान हैं। मोनिका कई टीवी शोज के अलावा बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। पिछले कुछ समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगातार विवादों में है। हाल ही एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। अब एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने भी असित मोदी के खिलाफ बोला है। मोनिका भदौरिया ने कहा कि असित मोदी खुद को ‘भगवान’ बताते हैं और सेट पर खूब गुंडागर्दी होती है, बदतमीजी होती है। मोनिका भदौरिया ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बावरी का किरदार निभा रही थीं। पर उन्होंने यह शो 2019 में छोड़ दिया। मेकर्स पर उनके 4-5 लाख रुपये भी बकाया हैं।
मोनिका भदौरिया एक छोटे पर्दे की तारिका हैं, जिन्हें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बावरी के किरदार से पॉपुलैरिटी मिली। इस शो में बोला गया उनका डायलॉग हाए, हाए, गलती से मिस्टेक हो गई भी खूब हिट रहा था। मोनिका भदौरिया, ग्वालियर, मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं और वह एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने मुंबई आई थीं।
मोनिका ने ग्लैमर इंडस्ट्री में मॉडलिंग से कदम रखे और 2010 में मुंबई आ गईं ताकि टीवी और फिल्मों में काम कर सकें। मोनिका को भले ही ‘तारक मेहता’ से पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन उन्होंने एक्टिंग डेब्यू 2011 में टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से किया था। इसके बाद वह इस प्यार को क्या नाम दूं और सजदा तेरे प्यार में जैसे सीरियल किए। इसके बाद मोनिका भदौरिया को बाघा की प्रेमिका बावरी का रोल मिला था।
मोनिका भदौरिया ने फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ में भी काम किया था। इस फिल्म में वह अजय देवगन और करीना कपूर खान के साथ दिखी थीं। मोनिका ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि करीना ने सिंघम रिटर्न्स की शूटिंग के दौरान उनकी किस तरह मदद की थी।
मोनिका भदौरिया ने बताया था कि जब वह टीम के साथ हैदराबाद में ‘सिंघम रिटर्न्स’ की शूटिंग कर रही थीं तो उन्हें इस बात की चिंता सता रही थी कि कहीं फ्लाइट न छूट जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि शूटिंग का पैकअप 11 बजे होना था, लेकिन वह काफी देर तक चली। इसी टेंशन में मोनिका सही शॉट नहीं दे पा रही थीं और रोहित शेट्टी ने उनके दो टेक करवा दिए। तब करीना ने उन्हें समझाया कि वह बाकी सब छोड़कर शॉट पर ध्यान दें और इंजॉय करेंगे, क्योंकि वह खुद कई बार फ्लाइट मिस कर चुकी हैं। बल्कि उनके साथ तो अकसर ऐसा होता रहता है।
मोनिका भदौरिया फिलहाल एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। मोनिका भदौरिया इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। टीवी के अलावा मोनिका भदौरिया थिएटर में भी काफी एक्टिव रहती हैं।