



10 माह से थे प्रेम संबंध, कोर्ट मैरिज के लिए हुए दोनों सहमत
अंकुर तिवारी/ बाबा न्यूज
बाह। प्रेमी के शादी से इंकार किए जाने का मामला लेकर थाने में पहुंची। युवती ने पुलिस को बताया कि रिश्तेदार के यहां रहने वाले युवक से उसके 10 माह से प्रेम संबंध है। युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए थे, अब शादी ने इंकार कर रहा है। पंचायत के बाद भी युवक और उसके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए। युवती फिर थाने पहुंची थाने पहुंचकर उसने एक ही बात कही या तो यह मुझसे शादी कर ले या फिर इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो। पुलिस ने युवक और युवती के दोनों परिजनों को थाने बुलाया। एक घंटे की काउंसलिंग के बाद युवक और युवती और परिवार के लोग कोर्ट मैरिज के लिए सहमत हो गए। आपको बता दें युवती बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है जबकि युवक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजीनियर है। युवती ने प्रार्थना पत्र थाने में दिया तो पुलिस हरकत में आई और युवक को थाने ले आई दोनों की लगभग करीब एक घंटे तक काउंसलिंग कराई। इस दौरान दोनों शादी के लिए तैयार हो गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजन और रिश्तेदारों को बुलाया। पुलिस के समझाने पर युवक और युवती के भविष्य को लेकर शादी के लिए तैयार हो गए। हिंदू रीति रिवाज से शादी की बात आने पर युवती ने पहले कोर्ट मैरिज करने की शर्त रखी इस पर भी दोनों पक्ष सहमत हो गए। वहीं कोतवाली प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया युवती की शिकायत पर युवक को थाने बुलाया था। पुलिस के सामने आने पर दोनों के परिवार और रिश्तेदारों में कोर्ट मैरिज की सहमति बन गई है। कोर्ट मैरिज के लिए दस्तावेज तैयार कर शुक्रवार को आवेदन करेंगे।