



महावीर सिंह वर्मा/ बाबा न्यूज
फतेहपुर सीकरी। आबकारी विभाग की टीम ने आगरा जयपुर राजमार्ग पर एक ट्रक से शराब बरामद की है। यह शराब हरियाणा और राजस्थान से लाई जा रही थी। छापेमारी के दौरान ट्रक का ड्राइवर भाग जाने में सफल हो गया। आबकारी विभाग की टीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी उन्हें एक ट्रक आता दिखाई दिया। आबकारी विभाग की टीम ने गाड़ी को चेक कर चालक से कागज मांगे, लेकिन ड्राइवर नहीं दे सका। इसी बीच ड्राइवर मौका देख कर भाग गया। आबकारी विभाग की टीम ने ट्रक को चेक किया तो उसमें शराब के 400 कार्टून के ऊपर माल रखा हुआ था। ट्रक की बिल्टी सोयाबीन के तेल के नाम पर बनी हुई थी। आबकारी विभाग की टीम और पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। यह कार्रवाई इंस्पेक्टर मनोज कुमार पटेल, मैथिली शरण सिंह, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन द्वितीय महावीर सिंह, राधेश्याम, प्रदीप कुमार सिंह, अर्चना वर्मा, हेमंत, सोनम की ओर से की गई। बताते हैं कि फतेहपुर सीकरी राजस्थान की सीमा से लगा है । यहां से तस्करी की शराब लाई जाती है।