



बाबा न्यूज
आगरा। एक पहल पाठशाला में छात्र कैबिनेट अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बृंदावन एग्रो प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक अलका लधानी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया। छात्र कैबिनेट अलंकरण समारोह में छात्रझ्रछात्राओं को कैप्टन, वाइस कैप्टन, प्रतिस्पर्धा प्रभारी, यूनिफार्म प्रभारी, सांस्कृतिक प्रभारी, प्रेयर प्रभारी, खेलकूद प्रभारी, अनुशासन प्रभारी और स्वच्छता प्रभारी बनाया गया।
मुख्य अतिथि अलका लधानी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनको पढाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि अलका लधानी ने सैश व बैच पहना कर शपथ ग्रहण कराई।
अध्यक्ष ईभा गर्ग ने बताया कि छात्र-छात्राओं को चार वर्गों में विभाजित किया गया है। आजाद हाउस के कैप्टन धीरज, बोस हाउस की कैप्टन लक्ष्मी, भगत हाउस की कैप्टन बबीना और पटेल हाउस के कैप्टन साहिल को दी गई है। इसी के अंतर्गत एक पहल पाठशाला में खेलझ्रकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिताएँ होंगी और शैक्षिक सत्र के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन वृंदा ने किया। अतिथियों को सचिव मनीष राय एवं साध्वी खन्ना ने स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस अवसर पर स्नेहा जैन, अंकित खंडेलवाल, सपना दीक्षित, जाग्रति नंदा आदि मौजूद रहे।