



बाबा न्यूज
नयी दिल्ली। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में सनी लियोनी ने हुस्न का जलवा बिखेरा। अभिनेत्री का हर लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अब लेटेस्ट लुक को ही ले लीजिए, कैसे टशन मारते हुए सनी ने रेड कारपेट पर वॉक किया। उन्हें यहां अपने लॉन्ग गाउन की वजह से उन्हें थोड़ी परेशानी हुई। कान्स से सनी लियोनी का नया लुक सामने आया है। एक्ट्रेस ने फिल्म कैनेडी के प्रीमियर में ग्लैमरस अवतार लिया। वे वन शोल्डर थाई हाई स्लिट गाउन में दिखीं। पेस्टल गाउन में सनी स्टनिंग लगीं। ग्लोइंग में एक्ट्रेस ने रेड कारपेट पर इतराते हुए टशन दिए। कान्स फेस्टिवल का हिस्सा बनने की खुशी और प्राइड सनी के चेहरे पर साफ नजर आई। हेयरबन, हाई हील्स में सनी ने कहर बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सनी के इस लुक ने फैंस को उनका मुरीद बएक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका लॉन्ग गाउन पैरों में फंस जाता है। तभी डायरेक्टर अनुराग कश्यप आकर उनका गाउन संभालने में मदद करते हैं।