



अंकुर तिवारी/ बाबा न्यूज
बाह। आगरा में पुलिस महकमे की रविवार को आॅनलाइन कोई आईटी एक्ट प्रतियोगिता में बाह के एसीपी रविंद्र प्रताप सिंह ने जिले में टॉप किया है! वही आईपीएस अधिकारी अंशिका दूसरे और रवि गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में 50 अंकों का प्रश्न पत्र हल करने के लिए दिया गया था। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित था। सोमवार को घोषित हुए परिणाम में बाह के एसीपी रविंद्र प्रताप सिंह 44 अंक हासिल कर जिले में टॉप बने।
>