



अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने नवनिर्वाचित पार्षदों व चेयरमैनों का किया सम्मान
बाबा न्यूज
आगरा। एक मंच पर सभी जाति और पार्टियों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि मौजूद थे। शहर के विकास और किए गए वादों को पूरा करने के संकल्प के साथ। सभी के सहयोग से निष्पक्षता के साथ। शहर की परेशानियों को दूर करने और हर क्षेत्र विकास के बादे थे। मौका था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन (ब्रज प्रदेश) द्वारा निकाय चुनावों में जीते सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के स्वागत व सम्मान समारोह। कमला नगर अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित सभी पार्टी व समाज के जनप्रतिनिधियों को एक मंच पर लाकर सम्मान करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुरेश चंद गर्ग (चेयरमैन तपनग्रुप), मुख्य वक्ता मुरारीप्रसाद अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि अवधेश अग्रवाल सर्राफ, कंचन लाल अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए ब्रज प्रदेश के संरक्षक विनय अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देश, प्रदेश व आगरा के विकास को ध्यान में रखते हुए सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। जीतने के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि किसी जात-पात या पार्टी का नहीं रहता, वह पूरे क्षेत्र का होता है। सुरेशचंद गर्ग ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित जनप्रचिनिधियों को शुभकामनाएं देते हे कहा कि विजय पाने के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि किसी भी जाति वर्ग का क्यों न हो, उस पर सम्पूर्ण समाज के विकास का जिम्मा होता है। पुष्पांजलि ग्रुप के चेयरमैन बीडी अग्रवाल ने कहा कि जयपुर हाउस स्थित महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में समाज के द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए सस्ते दरों पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिसका हर वर्ग लाभ ले सकता है। संचालन उमेश अग्रवाल व धन्यवाद ज्ञापन चेयरमैन विनोद ग्रवाल ने दिया।
इन्होंने सम्भाली व्यवस्था
चेयरमैन विनोद अग्रवाल, योगेन्द्र गोयल, संजय सिंघल, संजय अग्रवाल, निशा सिंघल, आशा अग्रवाल, अंजली बंसल, पूजा बंसल, कौशल अग्रवाल, सतेन्द्र अग्रवाल, नीरज रतनप्रिया, शिखा अग्रवाल, विकास बंसल, कुलवन्त मित्तल, हरिओम गोयल, गौरव बंसल आदि।
इनकी रही विशेष उपस्थिति
चेयरमैन सुधीर गुड्डू खेरागढ़, राजीव गुप्ता नगर पंचायत जसराना, राजकुमार अग्रवाल नगर पंचायत राया (मथुरा), धर्मवीर अग्रवाल कोसी, मीना माहेश्वरी कासगंज, डॉ.मुरारीलाल अग्रवाल दाऊजी, यतेन्द्र जैन घिरोर, सतीश स्वामीबाग, पार्षदों में धर्मवीर प्रजापति, संजीव सिकरवार, जयन्ती प्रसाद, राजेश भारती, निधि सिंह, कप्तान सिंह, सतीश, बंटी, रेखा सारस्वत, ममता, पिंकी सोनी, हर्षित शर्मा, गंगाराम माथुर, यशपाल सिंह, मुन्ना सिंह, अजय गोस्वामी, मौहम्मद शहजाद, शेर सिंह, लाल सिंह, अरविन्द मथुरिया, प्रवेश पटेल, संजीव सिकरवार, गौरा देवी, गौरव शर्मा, सज्जन अली, मंजू, ऋषभ गुप्ता, कंचन बंसल, वेद प्रकाश, परमान्द, आरती शर्मा, सुहैल कुरैशी आदि थे।