



बाबा न्यूज
आगरा। छात्रों की समस्याओं को लेकर समाजवादी छात्र सभा महानगरआगरा द्वारा आगरा_विश्वविद्यालय में कुलपति सचिवालय का घेराव किया गया। इस दौरान प्रति कुलपति से छात्र नेताओं की वार्ता भी हुई इसमें अनेक बिन्दुओं को उठाया गया।
छात्र नेताओं का कहना था कि अविवि प्रशासन ने प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया है। सर्वर डाउन रहने से छात्र परेशान हो रहे हैं। एक ही छात्र से हर विषय के लिए अलग अलग फीस ली जा रही है, जो अनुचित है।
प्रथम सेमिस्टर परीक्षा शुल्क 1800 लिया गया जबकि यूजीसी द्वारा परीक्षा शुल्क 800 निर्धारित था। कई ज्ञापन देने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रो की बकाया फीस वापस नही की है। विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। आखिर कब तक छात्र-छात्राएं कैंपर पानी पर निर्भर रहेंगे।
वार्ता के दौरान छात्र नेताओं ने प्रति कुलपति प्रो. तनेजा को सभी समस्याएं बतायी। इसके साथ ही चेतावनी दीकि यदि समस्याएं दूर नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी छात्र सभा महानगर आन्दोलन करेगी।
इस अवसर पर अमित प्रताप सिंह महानगर अध्यक्ष ,विजय कुमार, जितेंद्र धनगर , अरुन यादव,ललित राज, तेज प्रकाश , मकेन्द्र ,विकाश चौधरी, विवेक राठौर , शिवम बघेल, अंकित शर्मा, अभिषेक शर्मा, यश पराशर, सुनील ,सुमित जाटव, कामिल, अतुल सिंह, आफताब कुरेशी आदि थे।