



निदेशक प्रो. प्रेम कुमार कालरा ने दी सभी को बधाई
बाबा न्यूज
आगरा। डीईआई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर आयोजित किया।
डीईआई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विगत दो दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित किये। इनमें भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा निर्देशानुसार आस-पास के क्षेत्रों के लोगों एवं छात्र – छात्राओं को कोविड दिशा निदेर्शों का कड़ाई से पालन करने हेतु जागरूक किया। स्वच्छता, मतदाता जागरूकता एवं सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। दो दिनों के कार्यक्रमों में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने प्रात कालीन सत्र में संस्थान एवं आस-पास के क्षेत्रो में सघन स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। सायकालीन सत्र में संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने संस्थान के विभिन्न छात्रावासों में लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति के अवसर पर एक विशेष सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
संस्थान के निदेशक प्रो. प्रेम कुमार कालरा ने लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति के महत्व को बताते हुए कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में छात्र – छात्राओं ने भारत के विभिन्न प्रांतो की संस्कृति को लोक गीतों , लोक नृत्यों, स्वरचित कविता पाठों तथा वाधयंत्रो की मधुर धुनों माध्यम से व्यक्त किया।
विभिन्न कार्यक्रमों में संस्थान के शिक्षक एवं शिक्षेणत्तर कर्मचारियों आदि का सहयोग सराहनीय रहा। इनके साथ साथ प्रो स्वामी प्रसाद सक्सेना, डॉ. जे.के.अरोड़ा, प्रो पूर्णिमा जैन, संस्थान के कुलसचिव, प्रो जे जे वर्मा आदि के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुए ।
कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु संस्थान कुल सचिव प्रो.आनंद मोहन ने कार्यक्रम संयोजक प्रो.स्वामी प्रसाद सक्सेना, कार्यक्रम अधिकारियों, कर्मचारियों, राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम तथा स्वयं सेवकों के सक्रिय सहयोग को सराहा व उनका धन्यवाद ज्ञापन किया।