



राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित हुई सातवीं एशियन कराटे चैंपियनशिप में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के होनहार बालक और बालिकाओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से जनपद को गौरवान्वित किया है।
उत्तर प्रदेश कराटे एसोसिएशन की अगुवाई में जनपद की टीम ने चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। इस दौरान फतेहाबाद के सेंट जॉन पॉल स्कूल के नीरू सिंह और आदर्श सक्सेना व जॉय हैरिस गर्ल्स इंटर कॉलेज की सोफिया ने विभिन्न वर्गों में प्रतिभाग करते हुए कांस्य पदक जीता। लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल किरावली के छात्र ललित और पल्लवी खटाना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में नेपाल से लौटने पर कराटे टीम का लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल प्रांगण में फूल मालाओं के साथ मिष्ठान्न खिलाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रबंधक वीरेंद्र सिंघल ने समस्त खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। समस्त प्रतिभागी छात्रों ने विदेशी सरजमीं पर अपने शानदार प्रदर्शन से जनपद ही नहीं राष्ट्र को भी गौरवान्वित किया है। अन्य छात्रों को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए अपना लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना चाहिए। इस मौके पर कोच अजीज खान, निशा खान, सुप्रिया सक्सेना, आरती, प्रदीप सिंह, हितेश सापरा, शारदा दीक्षित पालीवाल आदि थे।