



अन्य मांगे भी जुलाई तक पूरी हो जाएंगी: सतीश त्यागी
बाबा न्यूज
आगरा। महासंघ की वार्ता के बाद राजकीय नर्सेज संघ ने दो घंटे का कार्य बहिस्कार वापस ले लिया है। जिला मंत्री राजकीय नर्सेज संघ सतीश त्यागी ने बताया की स्थानातारण नीति के विरोध में दो घंटे का कार्य बहिस्कार वापिस ले लिया है क्योंकि चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ और शासन की बीच आज वार्ता की गई जिसमें शासन द्वारा हमारी स्थानांतरण नीति द्वारा जो ट्रांसफर होने थे वह अब नही किए जायेंगे। केवल निजी अनुरोध पर ही ट्रांसफर होंगे। अन्य मांगों के लिए जुलाई में अलग से स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक की जाएगी, जिसमें अन्य मांगों को पूरा किया जाएगा। इस पर संगठन ने सहमति जताई और आंदोलन को स्थगित कर दिया। जिला मंत्री सतीश त्यागी ने बताया कि यदि सरकार ने मांगे पूरी नहीं की तो राजकीय नर्सेज संघ पुन: आन्दोलन करने के लिए मजबूर होगा।