



baba news
आगरा। ईद-उल-अजहा के सिलसिले में विभिन्न मांगों को लेकर आल इण्डिया जमीयतुल कुरैश के जिलाध्यक्ष मौहम्मद शरीफ कुरैशी, महानगर अध्यक्ष अदनान कुरैशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिला। महानगर अध्यक्ष अदनान कुरैशी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ईद-उल-अजहा बकरीद 29 जून को मनायी जायेगी। ईद से पूर्व ईदगाह जामा मस्जिद एवं अन्य मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज के समय पर उचित व्यवस्था कराई जाये। कुबार्नी मुसलमानों का धार्मिक कर्तव्य है लोग नमाज के बाद अपने घरों में कुबार्नी करते हैं, इसमें किसी प्रकार की बाधाउत्पन्न न होने दी जाये। जिन स्थानों पर किसान जानवर बेचने के लिए एकत्रित होते हैं, वहाँ भी उचित व्यवस्था करायी जाये। मुस्लिम मौहल्लों में तीन दिन सफाई व्यवस्था का माकूल इन्तजाम होना चाहिए और पानी सुचारू रूप से मिलना चाहिए। मुस्लिम मौहल्लों में सड़कें खुदी पड़ी हैं, उनको सही कराया जाये।
प्रतिनिधि मण्डल में मौहम्मद शरीफ कुरैशी, अदनान कुरैशी, पार्षद दल के नेता मौ. सहुल कुरैशी, हाजी मंजूर, इमरान कुरैशी, कामरान अहमद, जीलानी कुरैशी आदि मौजूद रहे ।