



खेरागढ़ में मनाया गया 75 स्थापना दिवस
मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ब्रज प्रांत के आगरा जिला की खेरागढ़ इकाई द्वारा 75वां स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में पूरन चंद रमेश चंद सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें खेरागढ़ तहसील के समस्त विद्यालयों से कक्षा दसवीं 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राएं एवं केंद्रीय/ राजकीय/ प्रशासनिक सेवाओं में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, मुख्य वक्ता ब्रज प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीकांत पाराशर, प्रबंधक राम हरी महाविद्यालय, खेरागढ़ नगर के नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग,आगरा जिला के जिला प्रमुख मनीष तोमर , संयोजक मोहित सिकरवार उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि भगवान सिंह कुशवाहा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी, कन्या पाठशाला एवं विद्यार्थियों के हित में अन्य बातों को लेकर विद्यालयों का मार्गदर्शन किया। वही मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने 75वर्ष की गौरव शाली यात्रा पूर्ण करते हुए आज विद्यार्थी परिषद की कार्यशैली उसका इतिहास एवं विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण के बारे में विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिवाय गोयल (प्रांत कार्यकारिणी सदस्य) ने किया। कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री रजत जोशी, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक धीरज सिकरवार,कार्यक्रम संयोजक अमन बंसल विभाग सह संयोजक, विभाग सह छात्रा प्रमुख आरती गोस्वामी,अटल पाराशर, विशाल सविता, योगेंद्र सिकरवार ,अंकित शर्मा, तनु वर्मा, सुहानी, आफरीन, भूपेंद्र चाहर, करन, अंकित, मुकुल, मुनेश तिवारी व अन्य उपस्थित रहे ।