



महावीर सिंह वर्मा/ बाबा न्यूज
फतेहपुर सीकरी। प्रशिक्षु आईपीएस ने सीकरी स्मारक क्षेत्र, गुलिस्तां पार्किंग एवं शाहकुली तिराहे पर सिविल ड्रेस में पुलिस टीम के साथ अवैध गाइड फोटोग्राफरों के खिलाफ कार्यवाही की। इनमें दर्जन भर से अधिक अवैध लपके गाइड, फोटोग्राफरों को हिरासत में लिया गया। दर्जनभर संदिग्ध टूर गाइडों की आईडी भी जांच के लिए जमा की। बता दें सीकरी स्मारक में आए दिनों अवैध गायकों द्वारा पर्यटकों के साथ अभद्रता अवैध वसूली की शिकायतें आए दिन आती रहती हैं। वही पुलिस द्वारा ताजमहल पर भी 10 लोगों को पकड़ा जा चुका है। इसी तर्ज पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अंशिका वर्मा ने सिविल ड्रेस में पुलिस टीम के साथ निजी वाहनों में शाहकुली, चंदा, बादशाही गेट, गुलिस्ता पार्किंग में सघन चेकिंग अभियान चलाया और दर्जन भर से अधिक लाभ के फोटोग्राफर और दर्जन भर टूर गाइड की जांच के लिए जमा की। प्रशिक्षु आईपीएस अंशिका वर्मा ने बताया कि इस प्रकार आगे भी अभियान चलाया जाएगा । गुलिस्तां पार्किंग में भी व्यवस्था दुरस्त कराई जाएंगी जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को परेशानी नहीं उठानी पडे,। स्मारक क्षेत्र से पकड़े गए लोगों की जांच कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।