



अभियान के तहत भाजपा मंडल अध्यक्ष ने किया सम्पर्क
लोगोें को भाजपा सरकार की योजनाएं बतायी
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। सम्पर्क से समर्थन अभियान के चलते भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन इंदौलिया ने किरावली व ग्रामीण क्षेत्र के गांव अभेदोंपुरा,विद्यापुर में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ घर घर सम्पर्क कर लोगों को भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन इंदौलिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 9 साल बेमिसाल रहे क्योंकि इतनी योजनाएं चलाई गई जिनका क्रियान्वयन जनता के बीच हुआ। यही कारण है कि एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष पवन इन्दौलिया,मण्डल महामंत्री दीवान सिंह, दीपक शर्मा,मण्डल उपाध्यक्ष तेज सिंह उर्फ पिंकी सरपँच,मीडिया प्रभारी कपिल इन्दौलिया,शिवराज प्रधान,हरिसिंह सूबेदार एवं बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।
निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय से गिरकर मजदूर की मौत
बाबा न्यूज
किरावली। थाना क्षेत्र के कौरई स्थित निमार्णाधीन अटल आवासीय विद्यालय में बुधवार देर शाम चौथी मंजिल पर कार्य करते वक्त नीचे गिरने से मजदूर की मौत हो गयी। उसके भाई ने थाना किरावली पर तहरीर दी है।कौरई में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। जिला हाथरस के थाना सहपऊ के गांव मक्खनपुर निबासी रामू शर्मा (23) पुत्र महेंद्र सिंह वहां काम कर रहा था। बताया गया है कि बुधवार देर शाम वह चौथी मंजिल पर काम कर रहा था। तब वह नीचे गिर गया। घायल मजदूर को मौके पर मौजूद कर्मचारी और मजदूर इलाज के लिए आगरा के एसएन अस्पताल ले गए। रास्ते मे ही मजदूर ने दम तोड़ दिया। मजदूर रामू के भाई राहुल शर्मा ने गुरुवार को थाना किरावली पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आकाशीय बिजली गिरने से घर में रखे बिजली के उपकरण फुके
बाबा न्यूज
किरावली। थाना अछनेरा क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा के मोहल्ला कमल कॉलोनी में आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान की दीवारों में दरार आ गईं। घर में रखे सभी बिजली के उपकरण आकाशीय बिजली गिरने से फुक गए। इस दौरान जनहानि होते-होते बाल-बाल बची। वही परिवारी जनों का कहना है कि आकाशीय बिजली गिरने से उनका लाखों का नुकसान हुआ है। आपको बताते चलें कि गुरुवार को हुई बारिश के दौरान मोहल्ला कमल कॉलोनी निवासी वीरेंद्र चाहर के घर पर सुबह करीब पांच बजे आकाशीय बिजली गिर गई। इस दौरान घर में सभी सो रहे थे। जब बिजली गिरने के दौरान तेज धमाका हुआ तो परिवारी जनों में दहशत फैल गई। थोड़ी देर में ही आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया। लोग अपने घरों में छिप गये। आवाज इतनी भयंकर थी कि लोगों के कान सुन्न हो गये। बिजली गिरने से नुकसान तो हुआ लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।