



बाबा न्यूज
आगरा। आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर चार ए में स्थित गुरुकुल किड्ज एकेडमी में सावन महोत्सव मनाया । कार्यक्रम का प्रारंभ मां वीणापाणी की वंदना व सरस्वती पूजन अर्चन करके हुआ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या हेमलता जौहरी ने बताया कि हिन्दू संस्कृति में सावन के महीने का अत्यंत महत्त्व है। इस महीने से हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं और आस्था जुड़ी होती हैं। धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि सावन मास में ही देवता और असुरों द्वारा समुद्र मंथन किया गया था। जिसमें हलाहल विष विश भी निकला था। यह ऐसा विष था जिससे पूरे सृष्टि को सर्वनाश निश्चित था। इसलिए संसार के उत्थान के लिए भगवान शिव ने स्वयं उस विष को कंठ में धारण कर लिया था। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ झ्र साथ संस्कारों का होना भी अनिवार्य है।
संस्था के प्रबंधक दिलीप जौहरी ने नई शिक्षा नीति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति में प्राथमिक शिक्षा, हिंदी माध्यम अर्थात क्षेत्रीय भाषा या मातृभाषा में होने वाली है।
बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एकेडमी की कोआर्डिनेटर राधा मिश्रा, दीप्तिशर्मा, नेहा सचदेव, सोनम शर्मा, हरिप्रिया, कृतिका, प्रिया बघेल आदि ने छात्र छात्रों को गुरुमंत्र दिए। उनको समझाया कि हमारे सबसे पहले गुरु हमारे माता पिता होते हैं।
इस अवसर पर विनोद कुमार जौहरी तथा गौरव जौहरी उपस्थित रहे।