



बाबा न्यूज
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने पुनः हेम वैल्यू स्टार एक्सीलेंस अवार्ड, प्राप्त कर एक विशिष्ट स्थान बनाया है। हेम वैल्यू स्टार एक्सीलेंस अवार्ड में विद्यालय को पुरस्कार स्वरूप प्रमाणपत्र और 31 हजार रुपए की नकद धनराशि से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान विद्यालय की दो छात्राओं और ग्यारह शिक्षकों को 12 जुलाई, को मुंबई में योगी सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, छात्राओं और शिक्षकगणों की उपस्थिति ने समारोह की शोभा में चार चांँद लगा दिए।
चयनित सदस्यों को रत्ना देवी काबरा, माता महेंद्र काबरा (मैनेजिंग ट्रस्टी, हेमा फाउंडेशन) एवं डॉ. विजयम रवि (शैक्षणिक निदेशक, हेमा फाउंडेशन) द्वारा डॉ.चीनू अग्रवाल, ट्रस्टी और रिसर्च हेड, हेमा फाउंडेशन, डॉ. कुमार विश्वास और मनोज जोशी (अभिनेता) की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया।
गौरवशाली पुरस्कार के विजेता
प्लेटिनम श्रेणी: वरादा शर्मा (छात्रा), नीमा साहनी (शिक्षिका), सोनू पोद्दार (शिक्षिका)।
डायमंड श्रेणी: अलका दीक्षित (शिक्षिका)।
गोल्ड श्रेणी : अंजू श्रीवास्तव (शिक्षिका)।
सिल्वर श्रेणी: चांँदनी अरोड़ा (शिक्षिका), गीतिका सहगल (शिक्षिका)।
कांस्य श्रेणी : अनुषा गर्ग (छात्रा), शालिनी देव (शिक्षिका), सुनीत कौर (शिक्षिका), पुनीत दत्ता (शिक्षक), प्रीति डेम्बला (शिक्षिका), मुस्कान वासुदेवा (प्रशासन)।