



मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। अंतरराष्ट्रीय स्कूल अवार्ड फाउंडेशन के सौजन्य से गांव सरेंधी खेरागढ़ निवासी आर के शर्मा के पुत्र राजवीर शर्मा को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रबंधन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि, अवार्ड व प्रमाण पत्र से नवाजा गया। आर के शर्मा को यह उपाधि अंतरराष्ट्रीय स्कूल अवार्ड संस्था द्वारा थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में होटल मैरियट में आयोजित एक शैक्षणिक कॉन्फ्रेंस में दी गयी। यह डिग्री व अवार्ड पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु व भारतीय सिंगर व इंडियन आइडल विजेता अभिजीत सावंत व संस्था के संस्थापक अक्षय आहूजा ने प्रदान की।
इस मौके पर भारत, पाकिस्तान, फिलीपींस, कम्बोडिया, बांग्लादेश, फिजी, वियतनाम आदि कई देशों के शिक्षाशास्त्री, प्रिंसीपल, निदेशक मौजूद रहे। श्री शर्मा इस समय ड्रीम डिजायर इंटरनेशनल स्कूल जगनेर , आगरा में प्रिंसीपल के पद पर कार्यरत हैं। श्री शर्मा के पिता भी एक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हैं। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष जताया है।