



महावीर सिंह वर्मा/ बाबा न्यूज
फतेहपुरसीकरी । थाना परिसर में नवनिर्मित ई माल खाना एवं नवीकृत महिला हेल्पडेस्क का शुभारंभ अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी ने किया। उन्होंने बताया कि थाना परिसर में ई माल खाना बनने से सभी मुकदमों से संबंधित माल को प्लास्टिक कंटेनर में रखकर उस पर डिजिटल क्यूआर कोड लगाया गया है । क्यूआर कोड को स्कैन करते ही संबंधित माल मुकदमा की पूरी जानकारी मोबाइल पर आ जाती है । इससे माल को ढूंढने में असुविधा नहीं होगी । वही नवीकृत महिला हेल्प डेस्क से महिलाओं को बैठने के लिए सुविधाजनक स्थान मिलेगा वह महिला पुलिसकर्मियों को अपनी शिकायतें सुगमता से दर्ज करा सकेंगे सकेंगी । इस मौके पर उन्होंने थाना परिसर के सौंदर्यीकरण पर संतोष व्यक्त किया, तथा अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम ,पुलिस उपायुक्त पश्चिम सोनम कुमार, थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस अंशिका वर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक राजीव सिरोही , निरीक्षक विपिन कुमार, एचएम कैलाश शर्मा, एसएसआई अनिल कुमार ,अजय कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।