



किरावली बार अधिवक्ताओं के साथ पुलिस ने बैठक कर हड़ताल को खत्म कराया
पिछले आठ दिन से अधिवक्ता अपने न्यायिक कार्य से विरत चल रहे थे
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। तहसील मुख्यालय पर अधिवक्ता बार हॉल में पुलिस व अधिवक्ताओं के बीच बैठक हुई। जिसमें एसीपी राजीव सिरोही की मौजूदगी में अछनेरा एसएचओ व उपनिरीक्षक ने पहुंचकर अधिवक्ता के साथ की मारपीट व चालान पर अधिवक्ताओं के समक्ष खेद व्यक्त किया। इस पर अधिवक्ताओं व पुलिसकर्मियों के मध्य सुलह हो गया,बैठक में एसीपी राजीव सिरोही ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि उक्त संबंध में दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। वरिष्ठ अधिवक्ता मोरध्वज इंदौलिया ने कहा कि एसीपी राजीव सिरोही मौजूदगी में अछनेरा एसएचओ व उपनिरीक्षक ने किरावली बार हॉल में बैठक में पहुंचकर अधिवक्ताओं के समक्ष अधिवक्ता मनोज चाहर के साथ मारपीट पर खेत व्यक्त किया। एसीपी राजीव सिरोही के द्वारा दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही गई है। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति का भी आश्वासन दिया गया। इसके बाद न्यायिक कार्य से विरत चल रहे अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म हो गई है। पूर्व की भांति से न्याय कार्य पर अधिवक्ता आ गये है।