



सामाजिक एवं राजनीतिक मुद्दों को लेकर सोनिगा में हुई महत्वपूर्ण बैठक
मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। कागारोल के बहा- सोनिगा में राधाकृष्ण मंदिर पर चाहर खाप के तत्वावधान में सामाजिक एवं राजनीतिक मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र की समस्त सरदारी ने एक सुर में समाज में पारस्परिक सौहार्द कायम करने एवं एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर जनसमस्याओं के निवारण एवं जन जागरण अभियान चलाकर चाहर खाप को अधिक सशक्त बनाने की हुंकार भरी। आगामी चुनावों के मद्देनजर किसी प्रकार की राजनैतिक एवं सांप्रदायिक घटनाओं से दूर रहने का आह्वान किया गया। पंचायत में डॉ. सुरेश चाहर ने कहा कि जाट समाज ने अपने बुद्धि विवेक का परिचय देते हुए मेवात क्षेत्र को दंगे में झोंकने से बचा लिया। निकट भविष्य में भी इस तरह की घटनाओं से सतर्क रहने की जरुरत है। सूबेदार रामवीर सिंह ने अपने ग्राम गढ़मुक्खा में पेयजल समस्या से फौरी तौर पर निजात दिलाने के लिए खाप के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नाहर सिंह चाहर एवं संचालन इंजीनियर यशपाल चाहर ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से उदयवीर सिंह बीओ, मानसिंह पूर्व प्रधान, सत्यपाल सिंह पूर्व प्रधान , किसान नेता श्याम सिंह चाहर, लाला प्रधान ,भोपाल सिंह हवलदार , मेहताब सिंह, डॉ. ब्रजेश चाहर, गुड्डू चाहर अनिल चाहर, सौरभ चाहर, रूप सिंह चाहर, सचिन चाहर,राहुल चाहर, मास्टर लटूरी सिंह ,अमित चाहर, कुमेंद्र चाहर एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।