



बाबा न्यूज़
आगरा। इटावा के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने सोमवार को जिला जज कोर्ट में अपील दायर की। सुनवाई के बाद जिला जज कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी है।
उन्हें एमपी-एमएए कोर्ट ने टोरेंट ऑफिस में हुई तोड़फोड़ के मामले में 2 साल की सजा सुनाई थी। सांसद ने कहा कि मुझे अपील करने का अधिकार है। इसलिए आज जिला कोर्ट में अपील दायर करके आया हूं। मुझे कोर्ट से न्याय की उम्मीद है।
आगरा से दो बार सांसद रह चुके प्रो. रामशंकर कठेरिया एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष भी रहे हैं। वर्तमान में वह इटावा के सांसद हैं। एमपी-एमएलए कोर्ट ने 2011 के बलवा और तोड़फोड़ के मामले में 5 अगस्त को उन्हें 2 साल की सजा और 50 हजार का जुर्माना लगाया था।
सोमवार को अपील दायर करने के बाद सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने कोर्ट से बाहर निकलते हुए मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि टोरंट के बिल से परेशान एक महिला सुसाइड करने जा रही थी। उसकी परिस्थिति को देखते हुए मैंने उसकी मदद की। टोरंट ने बिल ठीक कर दिया था। तब भाजपा विरोधी सरकार थी और राजनीतिक साजिश के तहत उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने जिला कोर्ट में अपील दायर कर दी है।