



सांसद राजकुमार चाहर ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
महावीर सिंह वर्मा/ बाबा न्यूज
फतेहपुर सीकरी। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर ने मोदी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि आम नागरिकों के जीवन को अधिक सरल एवं सुविधाजनक बनाने के लिए महत्वपूर्ण विधाई सुधार पारित किए गए हैं। मोदी सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को केंद्रित करते हुए भारत को अमृत काल में ले जाने की ओर काम किया है। गणपति रिजॉर्ट में प्रेस वार्ता में सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 25 सरकारी विधेयक प्रस्तुत किए गए ,जिनमें 23 विधेयक दोनों सदनों में पारित हुए हैं। इनमें से कई प्रमुख विधेयकों से लोगों का लोगों का जीवन सरल बनेगा। विपक्ष के घमंडियां गठबंधन द्वारा संसद के चलने में गतिरोध पैदा कर जनता के धन का दुरुपयोग किया गया। मानसून सत्र में घमंडीया गठबंधन की ओर से लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में 59 संसद सदस्य सम्मिलित हुए ,जिसको बहुमत ने अस्वीकार कर दिया। इन्हीं लोगों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के दौरान व्यवधान एवं वाकआउट किया गया। प्रधानमंत्री ने मणिपुर की जनता को आश्वासन दिया है ,कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं । वहां शांति का सूरज जरूर निकलेगा। सांसद ने कहा कि सीकरी लोकसभा क्षेत्र में विगत कई दशकों से जो कार्य नहीं हुए ,वह अब हुए हैं जिनमें जिनमें सबसे प्रमुख कार्य एशिया का प्रथम आलू अनुसंधान केंद्र सीकरी के सींगना में लगाया जाएगा । 4000 करोड़ की लागत वाली हर घर नल योजना के तहत गंग नहर से गंगाजल की आपूर्ति का काम प्रगति पर है । ढाई सौ करोड़ से संसदीय क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य कराए गए हैं। गर्ल्स पॉलिटेक्निक रोहता ,राजकीय महाविद्यालय बाह ,फतेहाबाद, खैरागढ़ में एवं आईटीआई बनाई जा रहे हैं। 60 करोड़ की लागत से आगरा मंडल का अटल आवासीय विद्यालय कोरई में बनाया गया है ,जिसमें 1000 श्रमिकों के बच्चे निशुल्क उच्च गुणवत्ता की शिक्षा हासिल करेंगें। शीघ्र ही कई अन्य योजनाओं को भी स्वीकृत करने के लिए प्रयासरत है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर, विनोद सांवरिया ,मुरारी लाल बजरंगी, सतेंद्र सिंह, देवेंद्र चाहर ,बंटी सिसोदिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।