



>
बाबा न्यूज
किड्जी स्कूल कमलानगर में श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव पर बच्चो द्वारा कान्हा स्वरूप में प्रस्तुति दी गयी।
किड्जी स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नन्हे जीवांश खोरेजा बल्केश्वर ने श्री कृष्णा के स्वरूप में सब का मन मोहा। प्रिंसिपल सोनाली कुलश्रेष्ठ ,तिषा, उषा,नेहा द्वारा सभी बच्चों को उत्साह वर्धन के लिए उपहार गिफ्ट दिए।