



बाबा न्यूज
आगरा। संजय प्लेस में सजने वाली जनकपुरी की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। सड़क, बिजली, नाली, खरंजे का कार्य सभी विभागों की ओर से किया जा रहा है।
जनकपुरी समिति के उपाध्यक्ष एवं विद्युत कार्यों के प्रभारी ब्रजेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि जनकपुरी आयोजन के कारण मंडलायुक्त के दौरे के दौरान सभी विद्युत तारों एवं खम्भों को हटाकर समस्त लाइनों को अंडरग्राउंड करने की माँग रखी गई थी। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने तत्काल इस कार्य हेतु अधिकारियों एवं टॉरेंट को आदेश दिया था।
इसके बाद टॉरेंट के पीआरओ भूपेन्द्र सिंह ने टॉरेंट के विशाल उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जल्दी सभी कार्यों को पूरा करने का वायदा किया था । इसके तहत टोरेंट ने सभी एलएटी ,एसटी लाइन को भूमिगत करने का कार्य प्रारंभ के दिया जिसमें सर्वप्रथम मुख्य मंच के सामने आज़ाद पम्प से लेकर यस बैंक तक सभी लाइन आज हटा दी। जल्द ही सभी खंभे भी हटा दिये जायेंगे।
मुख्य मार्गों पर तारों का जंजाल था। इससे बिल्डिंगों को सजाने संवारने मरम्मत मैं दिक़्क़त आ रही थी। साथ ही संजय प्लेस मैं निकलने वाली झाँकियों में परेशानी आती। टोरेंट ने कई जगह नये स्मार्ट ट्रांसफार्मर लगाये हैं। खम्भों एवं बॉक्स को रबर पेंट से पेंट किया गया है। जिससे कार्यक्रम के दौरान भीड़ मैं कोई दुर्घटना ना हो ।
हरीपर्वत चौराहे से सूरसदन तक आकर्षक सजावट होगी :पी एल शर्मा
राजा जनक पी एल.शर्मा ने बताया की आज कल मैं जनकपुरी की सजावट आकर्षक लाइटिंग हेतु विद्युत ठेकेदार भी तय कर दिया जाएगा जो समस्त संजय प्लेस को रोशनी एवं सजावट से जगमग करेगा। इसके साथ साथ हरीपर्वत चौराहे से सूरसदन तक आकर्षक सजावट की जाएगी। आकर्षक एलईडी के गेट भी लगाये जाएँगे। सभी निजी एवं सरकारी अर्धसरकारी बिल्डिंग आपसी सहयोग से सजाने का कार्य किया जाएगा।