



चाहर खाप ने अकोला एवं जैगारा में किया भव्य स्वागत
मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। पुरानी पेंशन बहाली हेतु जन संवाद पदयात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। खेरिया मोड़ से शुरू होकर रास्ते में विभिन्न जगहों पर सामाजिक संगठनों शिक्षक संगठन,स्वास्थ्य विभाग एवं आम लोगों ने जन संवाद पदयात्रा का जगह-जगह माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। मलपुरा के तुलाराम इंटर एवं जैगारा के गांधी स्मारक किसान इंटर में कालेज प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने यात्रा में चल रहे लोगों का स्वागत किया। अकोला एवं जैगारा में चाहर खाप के डॉ. सुरेश चाहर, उदयवीर सिंह बीओ, इंजी. यशपाल चाहर, अशोक चाहर, अमित राष्ट्रवादी,अजीत चाहर, डॉ नरेंद्र सिंह, डॉ. सुखबीर सिंह, यतींद्र कुमार, राहुल चाहर आदि लोगों ने स्वागत किया। अकोला,कागारोल,खैरागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके शर्मा चंद्रकांत शर्मा, दिलीप शर्मा, सुनील तिवारी, डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ सुधांशु यादव विवेक मिश्रा आदि लोगों ने जोरदार स्वागत किया। जन संवाद पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे जगपाल चाहर प्रभारी – पोस्टमार्टम हाउस आगरा एवं अन्य साथियों ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है एवं जब तक पुरानी पेंशन की बहाली नहीं हो जाती तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। सैया, बरौली अहीर एवं शमशाबाद में स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. उपेंद्र कुमार, आरपी गालव दीपक गौतम, ज्ञानेंद्र, नवीन तिवारी , अब्दुल कुरैशी, ज्ञानेश सेगर, संजय शर्मा एवं अन्य स्टाफ ने यात्रा की अगवानी की एवं जोशीले नारे लगाते हुए स्वागत किया। जनसंवाद पदयात्रा में मुख्य विनोद चौधरी जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,अटेवा महामंत्री संतोष सरोज, रजनीश गौतम , श्याम सुंदर चौधरी, सुबोध शर्मा, मुनेंद्र बघेल, दिनेश शर्मा लोगों का सहयोग रहा।