



धर्मेंद्र शर्मा /बाबा न्यूज
खंदौली। जनपद के थाना खंदौली क्षेत्र स्थित अरेला गांव के निकट खेत में चल रहे रोटावेटर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, उनकी सूचना पर ग्रामीणों पहुंच गए।
अरेला में युवक गौरव निवासी गांव गढ़ी सहजा की मौत उस वक्त हो गई, जब वह अपने कह में आलू की फसल की बुवाई से पूर्व खेत में रोटावेटर चलवा रहा था। घटना देर रात लगभग एक बजे की है। मृतक गौरव के परिजनों के मुताबिक गौरव गांव के समीप स्थित अरेला गांव में रोटावेटर चलवा रहा था। पीछे से अचानक गौरव रोटावेटर की चपेट में आ गया और बुरी तरह शरीर के चिथड़े उड़ गए। जब तक ट्रैक्टर चालक को जानकारी हुई तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।
गौरव के रोटावेटर में फंसने की सूचना गांव में पहुंची तो कोहराम मच गया। आनन-फानन में ग्रामीण पहुंचे और रोटावेटर से गौरव की लाश के टुकड़े निकले। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। गौरव के पिता की पूर्व में ही मृत्यु हो चुकी है। गौरव ही इकलौता परिवार की रोजी-रोटी चलाने का जरिया था पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। गौरव का आज दाह संस्कार कर दिया गया ।