



शाम तीन बजे होनी थी बैठक,सभासदों में आक्रोश व्याप्त
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
अछनेरा। नगर पालिका परिषद अछनेरा में सभी सभासदों ने पालिका बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया। अधिशासी अधिकारी के बैठक में न आने से सभी सभासदों में आक्रोश व्याप्त है।
पालिका अध्यक्ष ने नगर पालिका सभागार में बोर्ड बैठक करने का आदेश दिया था, जो कि शनिवार दोपहर दो बजे होनी थी। सभासदों के संग पालिका अध्यक्ष बैठक में शामिल होने के लिये समय पर आ गयी। लेकिन अधिशासी अधिकारी बैठक में शामिल होने के लिए नही पहुंचे। इसे लेकर सभासदों ने काफी रोष व्यक्त करते हुए बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया और कार्यालय की मिनट बुक में सभी सभासदों ने दर्ज कराया कि अधिशासी अधिकारी की तानाशाही और हठधर्मिता के चलते सभी विकास कार्य रुके हुए है।
स्वच्छता पखवाड़ा की बैठक में भी अधिशासी अधिकारी दिखायी नहीं दिये। प्रधानमंत्री मोदी के आदेशानुसार पूरे देश में यह 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे एक घंटे की अवधि के लिए स्वच्छता अभियान निर्धारित किया है। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की एक प्रमुख पहल, स्वच्छ भारत मिशन ने स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) – 2023 कार्यक्रम को भी शुरू किया है। इसे लेकर नगर पालिका परिषद में भी शासन के आदेशानुसार एक बैठक 30 सितबंर को होनी थी, जिसमें नगर पालिका के सभी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य थी। बैठक में भी अधिशासी अधिकारी उपस्थित नहीं हुए।
पालिका अध्यक्ष अछनेरा ओमवती देवी ने बताया कि सभागार में बोर्ड बैठक की तैयारी के दौरान ही अधिशासी अधिकारी से फोन पर वार्ता की थी। उन्होंने अपने आप को दूसरी जगह बताया था।