



खाटू श्याम के भजनों पर जमकर थिरके श्रद्धालु
भाविप संयम ने आयोजित किया श्रीश्याम संकीर्तन
बाबा न्यूज
आगरा। अलौकिक श्रृंगारित खाटू श्याम बाबा और संगीत की मधुर ध्वनि पर होता संकीर्तन। जयकारों के बीच भक्तिमय गीतों पर झूमते श्रद्धालु। यह नजारा था सिकंदरा स्थित मधु रिसोर्ट परिसर का, जहां भारत विकास परिषद् संयम की ओर से आयोजित खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयम शाखा के संस्थापक रवि शिवहरे, अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव अजय जैन, कोषाध्यक्ष विष्णु गोस्वामी और महिला संयोजिका रूचि अग्रवाल ने खाटू श्याम जी के समक्ष पावन ज्योति प्रवज्जलित कर मंगल आरती उतार कर किया।
बेसुध हो कर भक्ति में झूमते रहे श्रद्धालु
गायिका दीक्षा शर्मा ने जब भी श्याम दीवानो के सर पर संकट मड़रायेगा, कन्हैया दौड़ा आएगा…, आने वाली ग्यारस की रात है बस कुछ दिनों की बात है… गायक राजा सावरिया ने ये बाबा मोरछड़ी वाला…, जब से शरण में आया मेरा काम हो गया…, फाल्गुन को मेलो भगता को रैलो…। गायक सोनू गर्ग ने थारे सेठ रो सेठ मारो बाप लागे…, गली-गली ऐलान होना चाहिए हर मंदिर में श्याम होना चाहिए… आदि भक्ति गीत गा कर भक्ति रस बिखेरा। देर रात तक मधु रिसोर्ट में चले संकीर्तन में श्यामप्रेमी खाटू नरेश की भक्ति में बेसुध हो कर भक्ति में झूमते रहे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर शैलेंद्र शर्मा, कपिल गोयल, विजय शिवहरे, कन्हैया गोयल, संजीव शिवहरे, हर्ष खटाना, अमित मित्तल, गौरव अग्रवाल, किशन गुप्ता, मनोज शिवहरे, हरीश शिवहरे, शिवकुमार गुप्ता, सुरेश सिंह, अमित पंजवानी, शिव पाराशर, सचिन गुप्ता, आरती शिवहरे, अर्चना गुप्ता, रुचि गुप्ता, पल्लवी शर्मा, शिल्पी गोयल, रेनू शिवहरे, रजनी सीमा, डिंपल आदि मौजूद रहे।