



शिक्षकों और कर्मचारियों ने कुलपति को दी बधाई
बाबा न्यूज
आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी को राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल देखने को मिला। शिक्षकों तथा कर्मचारियों में ट्रॉफी को देखने की जिज्ञासा रही। लोगों ने ट्रॉफी को छूकर देखा तथा प्रशंसा की।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की अनेक शिक्षक, कर्मचारियों, पूर्व छात्र आदि ने ट्राफी को अपने हाथों में उठाया तथा कुलपति जी ने सभी को विश्वविद्यालय का पुराना स्वर्णिम इतिहास बनाने व इसको अचक्षुण बनाये रखने तथा विश्वविद्यालय का गौरव पुन: स्थापित करने की बात कही, जिसको सभी ने शुभकामनाओं के साथ काम करने की बात कही। कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि कुछ कमियां हो सकतीं है परंतु विश्वविद्यालय ने सभी क्षेत्रों में बहुत कार्य किया है, कुलपति प्रो आशूरानी ने बताया कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इस विश्वविद्यालय की बहुत प्रशंसा की तथा उन्नति के पथ पर ऐसे ही बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सभी मीडिया, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कुलपति जी को बधाई दी। कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार ने सभी को बधाई दी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश, प्रतिकुलपति प्रो. अजय तनेजा, लोकपाल प्रो सुगम आनंद, प्रो लवकुश मिश्रा, प्रो भूपेंद्र स्वरूप शर्मा, प्रो बिंदुशेखर शर्मा, प्रो. अनिल गुप्ता, सहायक कुलसचिव अनूप केसरवानी, पवन कुमार, डा. भू प्रकाश , कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, महामंत्री अरविंद गुप्ता, एस के सरीन, अजय कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे।