



भाविप सर्वोदय ने आयोजित की मेंहदी, थाल सज्जा, पाक कला और अंताक्षरी जैसी प्रतियोगिताएं
बाबा न्यूज
आगरा। भारत विकास परिषद सर्वोदय शाखा की ओर से कमला नगर स्थित शुभ मंगल वेंकट हॉल में बच्चों के लिए बाल गोपाल वेशभूषा प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए थाल सज्जा, पाक कला, लोकगीत पर आधारित अंताक्षरी और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि प्रांतीय वित्त सचिव धर्म गोपाल मित्तल, अन्नपूर्णा शाखा अध्यक्ष विनय गोयल, सचिव अभिषेक सिंघल, सर्वोदय शाखा अध्यक्ष अजय गोयल, सचिव श्याम सुन्दर माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष मनीष बंसल महिला संयोजिका मनीषा गोयल ने दीप प्रज्वलन कर की।
अध्यक्ष अजय गोयल ने बताया कि मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशबू अग्रवाल, द्वितीय स्थान सरिता रस्तोगी, बाल गोपाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितिशा रस्तोगी, द्वितीय स्थान भूमिका सिंघल और लोकगीत अंताक्षरी में प्रथम स्थान राधा टीम और द्वितीय स्थान पर रुक्मणी टीम को मिला। इस अवसर पर मनोज गर्ग, पवन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, योगेश बंसल, शैलेंद्र सिंघल, पंकज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, संजय बंसल, पंकिल गर्ग, उर्मिला माहेश्वरी, सोनाली बंसल, रिंकल अग्रवाल, स्वीटी गर्ग, दिव्या अग्रवाल, आरती बंसल आदि उपस्थित रही।